चिकित्सकों द्वारा बाहर से दवा लिखने के मामले की जांच करने पहुंचे राज्य परियोजना समन्वयक
राजगढ़ (अलवर)
अलवर जिले की राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर राज्य परियोजना समन्यवक एवं प्रभारी अधिकारी डॉ. रामबाबू जायसवाल पहुँचे। जहां पर चिकित्सको से वार्ता कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राज्य परियोजना समन्वयक एवं प्रभारी अधिकारी डॉ. रामबाबू जायसवाल ने बताया कि गत दिनों चिकित्सको की शिकायत थी की वे बाहर की दवाईयां लिखते है। लेकिन ऐसा कुछ पाया नही गया की कोई चिकित्सक बाहर की दवाईयां लिख रहे है। उन्होंने बताया कि कोई मरीज चिकित्सको से किसी कारणवश बाहर की दवाईयां लिखने की कहते है। लेकिन फिर भी अगर ऐसा पाया गया की चिकित्सक बाहर की दवाईयां लिख रहे है। उसके लिए कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वही भविष्य में ऐसी कोई शिकायत नही हो आमजन को चिकित्सालय से ही दवाईयां मिले। राज्य सरकार का मेंडेट है की सबको निःशुल्क दवाईयां मिले व जांच भी निःशुल्क हो। करीब एक दो महीने तक दवाईयो की चिकित्सालय में सप्लाई नही रहती है, इस पर उन्होंने कहा कि दवाईयां शिफ्ट करवादी है। अगर कोई दवाईयां नही है तो उसको कैलकुलेट करके भेजे, जिससे तीन महीने तक दवाईयो को स्टॉक रहे।
- अनिल गुप्ता