श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा, स्वयंसेवको ने किया श्रमदान
प्लास्टिक का उपयोग करने से होती है घातक बीमारियां - सज्जन शर्मा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में घूम चक्कर के पास स्थित श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय के परिसर में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत श्री टोडरमल महाविद्यालय उदयपुरवाटी की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान का कार्य किया ।इसके अंतर्गत महाविद्यालय परिसर के अंदर बाहर तथा आसपास के क्षेत्र से एकल उपयोग प्लास्टिक कचरे का एकत्रीकरण किया गया। और निस्तारण किया ।महाविद्यालय के राजनीतिक विषय के व्याख्याता सज्जन कुमार शर्मा ने स्वयंसेवकों को बताया कि ऐकल प्लास्टिक का कम से कम उपयोग किया जाना चाहिए। यह प्लास्टिक पर्यावरण एवं वातावरण को बहुत अधिक प्रदूषित करती है जिससे कई घातक बीमारियां हो जाती है अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने स्वयंसेवकों को प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने तथा अपने आसपास के क्षेत्र समाज के लोगों में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के प्रति जागरूकता पैदा करने का संकल्प दिलाया। एवं अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।