पाबूबेरा में हुआ पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
खेल है मानव जीवन का अभिन्न अंग -चौधरी
भीलवाड़ा( राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना उपखण्ड के ग्राम पंचायत भीमथल में पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा में हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है।जो हम सभी के जीवन को शारीरिक व मानसिक रुप से सशक्त व समृद्ध बनाता है।साथ हीं हमारे अंदर छुपी प्रतिभा को ही सामने लाकर निखारने का एक अनुपम प्रयास भी है। निरंतर खेल का आयोजन गांव समाज में एकता स्थापित करता है।समारोह की अध्यक्षता कर रहे पीईईओ भीमथल खेताराम जाखड़ ने इस दौरान बताया किखेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है और हम तंदुरुस्त रहते हैं। इसके साथ ही, खेल हमें विज्ञान, मनोविज्ञान, संघटना, अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करता है।स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि भीमथल पंचायत के पन्द्रह विद्यालयों के करीब दो सौ खिलाड़ी विभिन्न खेलों में भाग्य आजमाएंगे।समारोह में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अचलाराम सेवदा ने सभी को खेल की भावना से खेलने की इच्छा व्यक्त की।इस अवसर पर व्याख्याता बीजाराम सुथार, सरपंच रामलाल डऊकिया, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक करण सिंह चौहान,युवा नेता मुकेश गोदारा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।