केबिनेट मंत्री को ज्ञापन देकर की, मंदिर उत्थान की मांग
नवलगढ़ (सुमेर सिंह राव) झुंझुनूं में भाजपा कार्यकर्ताओं एवम् सामाजिक कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करने के लिए झुंझुनूं यात्रा पर आए गोपालन एवम् देवस्थान मंत्री माननीय (केबिनेट मंत्री) जोराराम कुमावत को प्रगतिशील कुमावत समिति लोहार्गल के सचिव ने मुख्य मार्ग पर स्थित गणेश मंदिर में नव निर्माण कार्य को करवाने हेतु नवलगढ़ में विधायक विक्रम सिंह जाखल के कार्यालय समक्ष पधारने पर विधायक के सानिध्य में ज्ञापन दिया गया,जिस पर नवलगढ़ विधायक व मंत्री ने निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया। इस इस दौरान समाज के मंदिर कमेटी के सचिव अमोलक पारमूवाल,कमलेश कुमावत,भारत कुमावत,चेतन कुमावत व राकेश आदि उपस्थित रहे।
जानकारी देते हुए समिति के सरंक्षक डॉ.राजेंद्र कुमावत ने बताया की तीर्थ मार्ग पर बना यह मंदिर सभी सुविधा युक्त है,पर मेले व परिक्रमा के दौरान यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है जिस कारण यहां पर्याप्त कमरे नही होने से दूर से आए परिक्रमार्थियों को रात भर रुकने व विश्राम करने की उम्मीद से निराश नजर आते हैं और मंदिर पीछे लगने वाले भंडारे में भी छत नही होने से बारिश हो जाने पर खलल पैदा होती है।समय रहते एवम् कार्यकर्ताओ द्वारा दिए गए इस ज्ञापन पर गौर कर राजकीय कोष से अगर निर्माण कार्य करवाया जाता है तो निश्चित ही उत्थान का काम होगा और इस तीर्थ स्थल पर आने वालों के लिए विश्राम सुविधा भी मुहैया होगी।