राजस्थान दिवस पर हुए अपनायत से रूबरू

उदयपुरवाटी / चिराना (सुमेर सिंह राव ) राजस्थान दिवस के मौके पर विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा में 29 मार्च को प्रधानाचार्य रामगोपाल शर्मा निदेशक सुनील शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ट अध्यापक राधेकांत सैनी ने की
राजस्थान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए विद्यार्थी, शिक्षक सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी साफा, धोती-कुर्ता, कुर्ता- पायजामा, राजपूती पोशाक जैसी पारंपरिक पोशाक पहनकर आएं। इससे विद्यार्थियों को राज्य की लोक परंपराओं से जुड़ने एवं सांस्कृतिक विविधता को करीब से समझने एवं आत्मसात करने का अवसर मिला । वहीं, विद्यालय के विद्यार्थी अभिवादन में गुड मॉर्निंग या नमस्ते के स्थान पर खम्मा घणी, राम-राम सा, पधारो सा बोलें। राजस्थानी भाषा में भाषण, कविता प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन हुवा , राजस्थानी शब्दों, मुहावरों और लोकोक्तियों से परिचय करवाया गया






