पोसाना शहीद स्मारक में एक छत के नीचे लगी 6 शहीदो की प्रतिमाओ को बहनो ने बांधे रक्षा सूत्र
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती पोसाना गांव में स्थित शहीद स्मारक पर लगी शहीदों की प्रतिमाओं के भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबंधन पर सर्वाधिक शहीद देने वाले झुंझुनूं जिले के बहनों ने शहीद प्रतिमाओ को राखी बांधकर परंपरा का निर्वहन किया। क्षेत्र के पोसाना गांव में एक स्थान पर लगी छः शहीदों की प्रतिमाओं पर सुबह परिवार के साथ राखी बांधने पहुंची बहनों ने शहीद प्रतिमाओं की कलाई पर राखी बांधी । इस दौरान उनकी आंखें छलक आई। पोसाना बस स्टैंड पर बने अमर शहीद स्मारक में शहीद सेडूराम मेचू की बहीन जोकोरी व पोती सोनू कुमारी,शहीद जोधाराम महला बेटी सिंगारी देवी,शहीद बोहितराम ढेवा की बेटी सुप्यार, पोती मनीषा कुमारी,शहीद बालाराम खैरवा की बहीन महताब देवी,पौत्री बबीता, संतरा,शहीद धर्मपाल सिंह ढेवा की बहन सजना पुत्री सरोज,अनिता,सुनिता, शहीद रोहिताश्व की बहीन बबीता,अनिता ने राखी बांधी तो वहां मौजूदा सभी लोगों की आंखें भी नम हो गई। इन बहीन का कहना था कि उनके भाई ने देश रक्षा के लिए और करोड़ों बहनों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।उनका भाई अमर है। उनके लिए आज भी जिंदा है और वह हमेशा ही जिंदा रहेगे। इसलिए वे हर राखी पर उन्हें राखी बांधकर याद करती है। ओर साथ मे शहीद धर्मपाल सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व शास्त्री बाल निकेतन विद्यालय पोसाना के छात्रों द्वारा भी शहीद प्रतिमाओ के रक्षा सुत्र बांधे। इस दौरान ताराचंद ढेवा,दयाराम खैरवा,प्रधान खैरवा,विकास खैरवा,विकास ढेवा,राकेश ढेवा,अंकेश पोसाना, रामेश्वर मेचू,मोहनलाल महला,मोतीराम मेचू,इन्दाज ढेवा, स्कूल के प्रधानाचार्य महेश खेदड़,स्कुल अध्यापक सुमीत महला,केशर मील,सहीराम खैरवा,गिरधारी राईका,नरेंद्र सहित शहीद परिवार,ग्रामीण व स्कुल की छात्राएं मौजूद रहे।