विदेशी नंबर के वाट्सएप्प पर कलेक्टर की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास: उज्बेकिस्तान के नंबर से मैसेज देख चौंक गए अधिकारी
साइबर थाना पुलिस जांच में जुटी
साइबर ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब आम-आदमी के साथ अधिकारियों को भी शिकार बना रहे हैं। चाहे आईएएस अधिकारी हो या फिर आईपीएस, मौका मिलते ही ठग अपने काम में जुट जाते हैं। ताजा मामला दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार के नाम से फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट बनाने का है। ठग ने विदेशी वॉट्सऐप नंबर की डीपी में दौसा कलेक्टर का फोटो लगाया और अधिकारियों को मैसेज कर दिए। अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना कलेक्टर को दी। इसके बाद साइबर थाने को जानकारी दी गई। इससे साइबर ठग किसी वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके।
फर्जी आईडी बनाकर अधिकारियों को मैसेज किया- हाऊ आर यू डूइंग
कलेक्टर देवेंद्र कुमार के नाम से वॉट्सऐप पर फर्जी आईडी बनाकर कई अधिकारियों को मैसेज किए। जिसमें उज्बेकिस्तान के +99 नंबर से वॉट्सऐप आईडी बनाई गई है, जिसकी डीपी पर कलेक्टर देवेंद्र कुमार की फोटो भी लगी है। कई अधिकारियों को मैसेज मिलने के बाद एक बार तो वह भी सकते में आ गए। बाद में साइबर फ्रॉड का पता चला। लालसोट और बसवा तहसीलदार को मैसेज मिलने उन्होंने तत्काल कलेक्टर को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद कार्रवाई के लिए साइबर थाना पुलिस को जानकारी दी है।जिले में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है, जब जिला स्तरीय अधिकारी की फर्जी वॉट्सऐप आईडी बनाकर ठगी करने का प्रयास किया गया है। साइबर थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि कई अन्य तरीकों से साइबर फ्रॉड के मामले आए दिन सामने आते रहे हैं। बता दें कि करौली कलेक्टर की भी फर्जी आईडी बनाने का मामला सामने आया है। ऐसे में कलेक्टर ने सभी को सतर्कता बरतने की बात कही है।