सड़क पर बातचीत के दौरान आपस में उलझे दोस्तों के विवाद मे चला चाकू, प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रैफर
मामला भीमगंज थाना क्षेत्र के पुराना भीलवाड़ा क्षेत्र में बोहरों की मस्जिद के यहां का है जहां सड़क पर बातचीत के दौरान दो दोस्त आपस में उलझ गए बात इतनी बढ़ गई की एक ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिये, जिसमें एक युवक घायल हो गया। इसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने के बाद हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात मस्जिद के बाहर नावेद मेवाती पिता महरूम अकरम मेवाती (18)अपने दोस्त मोहम्मद शाद के साथ बातचीत कर रहा था इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद बढ़ने पर साद ने नावेद पर चाकू से दो तीन वार कर दिए। चाकू से हमले में घायल हुए नावेद को इलाज के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। नावेद के पेट और कमर पर घाव है और करीब 7 से 8 टांके आए हैं।
हालत बिगड़ने पर नावेद को ट्रीटमेंट के लिए हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया। फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। इस मामले में पर भीमगंज थाने के एएसआई ओम प्रकाश ने बताया कि दो युवकों के बीच आपसी विवाद में एक ने दूसरे पर किसी धारदार वस्तु से हमला कर दिया। फिलहाल किसी ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है अगर कोई रिपोर्ट दी जाती है तो उस पर कार्रवाई करेंगे।
- मो. आजाद नेब