भरतपुर डिपो की बस धोलपुर से बाया पहाडी होते हुए भिवाडी सेवा प्रारम्भ
धोलपुर से वाया पहाडी होकर भिवाडी के लिए रोडवेज बस का संचालन षुरू होने से आमजन मे खुषी की लहर दोड गई है।आमजन ने डिपो के प्रबंधक का अभार व्यक्त किया है।
पहाडी (डीग) धोलपुर से वाया पहाडी होकर भिवाडी के लिए रोडवेज बस का संचालन षुरू होने से आमजन मे खुषी की लहर दोड गई है।आमजन ने डिपो के प्रबंधक का अभार व्यक्त किया है।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम भरतपुर डिपो के यातायात प्रबंधक ने बताया हेै की यात्रिओं की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए डिपो ने रोडवेज बस का संचालन धोलपुर बस स्टेण्ड से प्रातः4 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर भरतपुर 6.45 बजे,कुम्हेर 7.15, डीग 7.45, कामां 8.30,पहाडी 9.15, फिरोजपुर झिरका 10 बजे, तिजारा 10.45, भिवाडी 12 बजे दोपहर को पहुचेगी। वहॉ से वापसी 12.30 बजे भिवाडी से रवाना होकर तिजारा 1.30, फिरोजपुर झिरका 2 बजे,पहाडी 2.30 बजे, कामां 4 बजे,डीग4.40 बजे, कुम्हेर 5.10बजे, भरतपुर आगमन समय 5.30 बजे रहेगा। जिसकी रवानगी सायं 6.30 बजे चलकर धोलपुर 8.30 पहुचकर रात्रि रूककर अल सुबह वापस भिवाडी के लिए रवाना होगी।या़त्री बस की सेवाओ का लाभ लेने के लिए निर्धारित समय से 5मिनट पूर्व पहुचकर यात्रा का आनद ले सकते है।