पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित हुए मीणा

थानागाजी (रामभरोस मीना) पानी पेड़ पर्यावरण को लेकर पिछले पच्चीस सालों से कार्य कर रहे भोपाला निवासी पर्यावरणविद् तथा एल पी एस विकास संस्थान के प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा आज सुबोध लॉ कॉलेज जयपुर में पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद ( इकाई भारत) नई दिल्ली के द्वारा आयोजित पर्यावरण योद्धा पुरुस्कार 2024 - 25 कार्यक्रम में जवाहर सिंह बेढम गृहमंत्री राजस्थान सरकार, सालीनी अग्रवाल आईएएस, मंजू शर्मा सांसद जयपुर, राहुल द्विवेदी चेयरमैन के हाथों सम्मान प्राप्त किया।
मीणा ने बताया कि यह सम्मान पानी पेड़ पर्यावरण को लेकर कार्य करने के बतौर प्रदान किया गया है कार्यक्रम के तहत् राजस्थान हरियाणा के एक दर्जन पर्यावरण यौद्धाओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र व प्रतिक चिन्ह देकर किया गया, कार्यक्रम में मीणा के साथ धनश्याम, भगवती मीणा, सुधीर सेवरीय, सचिन मीणा उपस्थित रहे।






