पोस्ट ऑफिस के सामने लोगों ने अवैध रूप से दुकान लगाकर किया स्थाई अतिक्रमण, असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा
प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) स्टेट मेगा हाईवे बयाना से छौकर वाडा वैर नया बस स्टेंड के पास उप डाक घर स्थित है जिसके पास लोगों ने खोखनुमा दुकान लगाकर एवं ठेला आदि लगाकर अतिक्रमण कर रखा है लगभग चार साल पूर्व नगरपालिका वैर ने सौंदर्यकरण के तहत सौदर्यंकरण का कार्य उप डाक घर एवं स्टेट हाइवे रोड के बीच की भूमि पर सीमेंट की ईंट बिछाकर आमजन को बैठने के लिए टीन शेड लगवाई थी लेकिन रात्रि का फायदा उठाकर नरोत्तम पुत्र देवीराम सैन ने एक लोहे की मजबूत खोखे नुमा दुकान लगा करअतिक्रमण कर लिया, जिसकी सूचना नगरपालिका प्रशासन से लेकर पुलिस थाना एवं उपखंड अधिकारी को भी दी गई लेकिन प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण कारिओं के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। डाकघर कर्मचारियों ने बताया कि कार्यालय में कैश का आदान प्रदान रहता है एवं आमजन रकम जमा कराने एवं निकालने के लिए आते जाते रहते हैं इस खोखे नुमा दुकान पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है जिसके कारण घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है साथ ही डाक विभाग की योजनाओं का डिसप्ले नहीं दिखने के कारण आमजन को डाक विभाग की योजनाओं का पता नहीं चल पाता है। वही स्थानीय निवासी समाज सेवी बालचंद शर्मा ने बताया कि उप डाक घर के सामने लोगों ने अवैध रूप से ठेली,खोखेनुमा दुकान आदि लगा कर ऑफिस को जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा है जिससे डाक घर ऑफिस में आने जाने में परेशानी होती है एवं असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की घटना होने की संभावना बनी रहती है, प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाबजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।