सुवासिया को मिली पीएचडी उपाधि
सिरोही (रमेश सुथार)
--मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के 32वें दीक्षांत समारोह में भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के मुख्य आतिथ्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमलारी के प्राध्यापक डॉ. निर्मल सुवासिया को पीएच.डी. की उपाधि से विभूषित किया गया। स्त्री एवं दलित साहित्य के संजीदा अध्येता डॉ. सुवासिया ने 'स्त्री एवं दलित हिंदी आत्मकथाओं का तुलनात्मक अनुशीलन' विषय पर पीएच.डी. महाविद्यालय शिक्षा से सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. चंद्रकांता बंसल के निर्देशन में पूर्ण किया है।
सुवासिया के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की बहुविध संगोष्ठियों, पत्र-पत्रिकाओं एवं पुस्तकों में अनेक शोध पत्र के साथ ही दो पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी है। शुरू से ही प्रतिभाशाली रहे डॉ. सुवासिया ने यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की नेट परीक्षा में तीन बार और जेआरएफ में दो बार सफलता अर्जित की है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली से इनको रिसर्च फेलोशिप भी प्रदान की गई थी। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय अजमेर के दीक्षांत समारोह में आपको एम. ए. की डिग्री पूर्व इसरो अध्यक्ष के. कस्तूरीरंगन ने प्रदान की है। पीएच.डी. उपाधि का श्रेय अपनी माता स्व. लीलादेवी, पिता भंवरलाल और परिवारजन के आशीर्वाद को देते है। इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि पर समस्त आमलारी विद्यालय स्टाफ, मित्र, ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर की।