मोबाईल वेटेनरी वैन का शुभारंभ अब पशुपालकों के द्वार पहुंच कर करेंगे पशुओं का उपचार
राजगढ़ (अलवर)
राज्य सरकार की योजना के तहत 1962 कॉल सेवा का आज राजगढ़ में भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित, पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहनलाल मीना व रैणी श्रीकांत सैदावत, पशु चिकित्सक कौशल किशोर ने विधिवत रूप से शुभारम्भ कर रवाना किया। 1962 मोबाइल वेटनेरी वैन पशुपालको के द्वार पहुंचकर पशुओं को निःशुल्क उपचार करेगी। पशु चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मोहनलाल मीना ने बताया कि मोबाईल वेटनरी यूनिट की शुरुआत 24 फरवरी 2024 में हुई थी। इसमे पहले कैम्प के तहत ही पशुओं का ईलाज किया जाता था। सरकार की मंशा है कि यह वेटनरी वैन पशुपालको के द्वार पर पहुंच पशुओं को ईलाज करे। जिसके तहत आज 1962 कॉल सेवा शुरू हुई। जोकि आपातकालीन में सेवाएं देगी। सरकार की यह योजना पशुपालकों के लिए मददगार बनेगी। वही आवारा पशुओं के लिए जीवनदायिनी साबित होगी। पालतू पशुओं का इलाज तो पशुपालकों के द्वारा करा लिया जाता है। लेकिन आवारा पशुओं पर अधिकतर ध्यान नहीं दिया जाता। 1962 निशुल्क सेवा किसी भी बीमार पशुओं की जानकारी के बाद मोके पर पहुंचकर सेवा देगी। वेटनरी वैन में एक पशु चिकित्सक व एक कंपाउंडर रहेगा। जो अपनी सेवाएं देंगे। आज से मोबाईल वेटनेरी यूनिट की सुविधा आनकाल प्रारम्भ हो गयी।
- अनिल गुप्ता