नगरपालिका के चार पार्षदों ने अधिशाषी अधिकारी को दिया त्यागपत्र
रूपबास (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले की नगर पालिका के चार पार्षदों ने अपने पद का आमजन के प्रति सही तरीके से निर्वहन नहीं करने पर अधिशाषी अधिकारी अमित शर्मा को त्यागपत्र दे दिया। पार्षद नीरज कुमार सत्तू गौड, अरविंद सिंघल, चंद्रकांत कटारा, पुरुषोत्तम, पंकज कुमार ने कार्यालय जाकर अधिशाषी अधिकारी को लिखित में अपना त्यागपत्र सौंपा। पार्षदों ने मानदेय नहीं मिलने, सफाई व्यवस्था फेल होने, जल निकासी, रोड लाइट चालू करने की मांग की ।
इस दौरान पार्षदों ने बताया कि हमको जनता जनार्दन ने बड़ी आशा और विश्वास के साथ वार्ड पार्षद चुना था। लेकिन हम लोग नगर पालिका में आमजनों के फर्ज को सही तरीके से नगर पालिका की नाकामी के चलते अंजाम देने में असमर्थ रहे हैं। इसलिए हम अपने पार्षद के पद से त्यागपत्र देकर जनता के बीच रहकर उनके साथ मिलकर नगर पालिका के खिलाफ खुलकर अपनी व्यथा अधिकारियों से कहेंगे। इसलिए हमारा त्यागपत्र स्वीकार किया जाए। इस मौके पर युवा नेता अवनीश शर्मा ने कस्बे में फॉगिंग कराने, बंदरों को पकड़वाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर पूर्व में भी अधिशाषी अधिकारी को अवगत कराया ।जिस पर अधिशाषी अधिकारी अमित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से कनिष्ठ अभियंता अरविंद सिंह को कस्बे के प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग का कार्य एवं बंदरों को पकड़वाने के आदेश दिए।
अधिशाषी अधिकारी अमित शर्मा का कहना है कि - पार्षदों की कुछ मांगे हैं जिनको लेकर हम जल्द समाधान करेंगे । पार्षदों को इस्तीफा नहीं देने एवं वापस लेने के लिए मना लिया जाएगा।