कठोल गांव का मामला: ऑनलाइन ठगी के तीन आरोपी लगातार रिमाण्ड, 6 को भेजा जेल
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी पुलिस ने पुलिस रिमाण्ड समाप्ती के बाद सोमवार को ऑनलाइन ठगी के तीन अरोपियो को न्यायालय में पेश किया जहॉ से उन्हे एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सोप दिया गया है। थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया है कि कठोल निवासी जमशेद, हारिस, हारून जो ऑनलाइन ठगी के मामले में गिरफ्तारी के बाद लगातार आठ दिन से पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे थे। सोमवार को न्यायालय मे पेश किया गया।जहॉ से उन्हे फिर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड सौपा गया है। जिनसे पुलिस को पूछताछ में अन्य वारदात खुलने की उम्मीद है। गौरतलव है कि 5 फरवरी के रात को तीन एएसपी डीग, कामां, नगर सर्किल थाने की पुलिस ने रात्रि को कठोल गांव में दबिश दी। जिसमें मौके से 14 लोगो को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद तीन को छोड दिया गया। 11 लोगो को ऑनलाइन ठगी के मामले मे लिप्त पाऐ जाने पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्टल दो अवेध कटटे 21 जिन्दा करतूस बरामद कर ठगी के उपयोग मे आनेवाले मोबाइल सिम, एटीएमकार्ड, चेक-बुक आदि बरामद किए थे। जिनमे से 6 लोग सरफराज, हासिम, मुबारिक, अब्बास, साहिब, रिजवान को कामा पुलिस ने रिमाण्ड समाप्ती के बाद न्यायालय मे पेश किया गया। जहॉ से उन्हे जेल भेज दिया गया दो बाल सुधार गृह मे दाखिल किए। बता दे की मेवात मे ऑनलाइन ठगी का करोबार परवान पर है। इस गोरखधंधे पर पुलिस अंकुश लगाने मे असहाय नजर आती है।