भुसावर में एसीजेएम न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर अभिभाषक संघ ने कार्य बहिष्कार कर किया विरोध प्रदर्शन
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भुसावर में एसीजेएम न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर स्थानीय अभिभाषक संघ ने कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी के अनुसार, भुसावर में वर्तमान में सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय कार्यरत हैं, जिनमें लगभग 4,000 मुकदमे लंबित हैं। वकीलों का कहना है कि भुसावर में एसीजेएम कोर्ट की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन इसकी बजाय नया एसीजेएम न्यायालय वैर में स्थापित कर दिया गया।
वकीलों के अनुसार, वैर में दूसरे एसीजेएम कोर्ट की कोई व्यावहारिक उपयोगिता नहीं है। अपनी मांगों को लेकर वकीलों ने उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है और मांग पूरी होने तक न्यायालय में सभी कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया है। इस कार्य बहिष्कार की सूचना सिविल न्यायाधीश, न्यायिक मजिस्ट्रेट और उपखंड अधिकारी भुसावर को दे दी गई है। प्रदर्शन में सभी स्थानीय अधिवक्ता शामिल रहे।