भाजपा किसान मोर्चा जिला भरतपुर की संभागीय सदस्यता अभियान का विशाल कार्यक्रम कसौदा ने हुआ आयोजित

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला भरतपुर की संभागीय सदस्यता अभियान का विशाल कार्यक्रम नदवई विधानसभा के गांव कसौदा में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव सरपंच लुधावई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार में कृषि राज्य मंत्री एवं किसान मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भागीरथ चौधरी रहे। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओपी यादव, पूर्व सांसद रंजीता कोली किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र पथैना, जिला उपाध्यक्ष रज्जन महुआ रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष गौरव सरपंच के नेतृत्व में यूपी बॉर्डर पर केन्द्रीय मंत्री का सैकडों कार्यकर्त्ताओं के साथ स्वागत किया जहां से रास्ते में स्वागत करते हुए गांव कसोदा पहुंचे, जहां कृषि मंत्री का हल एवं गदा तथा तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया।
कसौदा सरपंच बलवीर ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। मुख्य वक्ता मंत्री ने किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए खाद बीज की कमी का जल्दी से जल्दी समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा की भाजपा की सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है तथा किसी भी प्रकार की कमी किसानों को नहीं आएगी। कार्यक्रम में रंजीता कोली ने सदस्यता अभियान को लेकर 8800002024 पर मिस्डकॉल करके तकरीबन 100 सदस्य बनाए तथा मनोज भारद्वाज ने पार्टी की रीति नीति से अवगत कराकर ज्यादा से ज्यादा भाजपा सदस्य बनाने का अहान किया। जिला उपाध्यक्ष हमबीर फौजदार ने पार्टी संगठन को मजबूत करने आह्वान किया। किसान मोर्चा जिला महामंत्री अनुराग तमरोली ने जिन लोगों पर मोबाइल नही थे उनको ऑफ लाइन बुकलेट के माध्यम से 150 सदस्य बनाए। कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री राम कुंवर चुरारी ने किया। इस मौके पर किसान मोर्चा उपाध्यक्ष हेमू भवनपुरा , सुमरन सिंह झालाटाला, यादराम राणा,बीरेंद्र नाथुनगला, सुदीप जादौन, जगमोहन कटारा ,लालसिंह,नीरज सत्तौ गौड़, बालमुकंद, जगत गुर्जर, सुरेंद्र संतरूक महावीर डागुर, दिनेश भातरा, आकाश हथैनी, गोपाल सरपंच राहुल मदेरणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय






