गौसेवक, वरिष्ठ अध्यापक दायमा का गौसेवा समिति ने किया सम्मान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे के नई सब्जी मंडी में गौसेवा समिति खानेश्वर धाम धनावता उदयपुरवाटी के अध्यक्ष अमित कुमार जांगिड़ एवं समिति सदस्यों द्वारा गौ सेवक, वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी अशोक कुमार दायमा का अनाथ और आभावग्रस्त विद्यार्थियों के लिए निशुल्क लाइब्रेरी तथा कक्षा 8,10 और 12 के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क अंग्रेजी की कोचिंग प्रारंभ करने पर मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। दायमा को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
संस्थापक दायमा ने बताया कि 22 सीटों के साथ सीसीटीवी कैमरे और वाई फाई सुविधा से लेस लाइब्रेरी में छात्र छात्राओं के लिए बैठने की अलग अलग व्यवस्था रहेगी। इस लाइब्रेरी में केवल अनाथ और अभावग्रस्त विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जायेगा । उन विद्यार्थीयो को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपने सपने पूरे करने का अवसर मिलेगा साथ ही कक्षा 8,10 और 12 के विद्यार्थियों चाहे समृद्ध हो या अभावग्रस्त हो सभी के लिए अंग्रेजी विषय में निशुल्क कोचिंग दी जाएगी ।इस संस्थान में प्रत्येक शनिवार शाम को एक घंटे हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन और प्रत्येक रविवार सुबह एक घंटे गायत्री यज्ञ होगा सप्ताह में एक बार विशिष्ट जनों द्वारा मोटिवेशनल क्लास भी होगी ताकि विधार्थी अच्छा इंसान बन राष्ट्र की सेवा कर सके