उपनगर पुर में धूमधाम से मनाया दशहरा पर्व, असत्य पर सत्य की विजय के साथ धु धु कर जले दशानन ओर मेघनाद के पुतले
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा शहर के उपनगर पुर में आज सुबह सभी व्यामशाला में विधी विधान के साथ शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया तत्पश्चात हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ बाद में नीलकंठ महादेव , शिव व्यायाम , बजरंग व्यायाम के पहलवानों और उस्तादों ने एक साथ जय कारे के साथ विभिन्न मार्ग से होते हुए अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए जगदीश चंद्र स्टेडियम पर पहुंचे जहां विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया तत्पश्चात कुश्ती का आयोजन किया गया और बाद में लक्ष्मी नारायण भगवान के बेवाण में प्रभु श्री राम विराजमान होकर स्टेडियम पहुंचे वहां पर विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ करने के बाद राम और रावण के सैनिकों का युद्ध हुआ अंत में आखिरकार दशानंद का घमंड चूर-चूर हुआ और प्रभु श्री राम के तीर के द्वारा रावण का वध हुआ आसपास के सभी गांव द्वारा महिलाएं बच्चे पुरूष सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था भीलवाड़ा नगर निगम द्वारा व्यवस्था का पूरा प्रबंध किया गया ओर आकर्षक तरीके से आतिशबाजी की गई ,सभी पधारे हुए लोगो ने इस भव्य आयोजन का भरपूर आनंद लिया शांति व्यवस्था के लिए पुर थाने का जाप्ता मौजूद रहा कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात दशम सेवा समिति द्वारा महाकाल के तर्ज पर आरती का आयोजन किया गया जो एक आकर्षण का केंद्र बना सभी लोगों ने इस आयोजन की प्रशंसा की ओर भगवान की जगह-जगह आरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया