रामगढ़ में श्रीराम कथा के द्वितीय दिवस में राम महिमा, नाम महिमा, एवं गुरु महिमा का हुआ वर्णन
रामगढ़, अलवर (राधेश्याम गेरा)
श्री अग्रसेन वाटिका गोविंदगढ़ मोड़ रामगढ़ में चल रही नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा के द्वितीय दिवस की कथा में राष्ट्रीय कथा वाचिका सुश्री शिवांगी दीदी श्रीधाम अयोध्या ने आज की कथा में राम महिमा, नाम महिमा, एवं गुरु महिमा का वर्णन किया सुश्री शिवांगी दीदी ने बताया की इस कराल कलि काल में जीव के कल्याण का मात्र एक सहारा हरि नाम, राम नाम ,भगवन नाम है। गुरु बिन भव निधि तरह न कोई जो बिरंची शंकर सम होई ।
राम तक जीव को गुरु ही पहुंचाता है गुरु ही ब्रह्म है गुरु ही विष्णु है गुरु ही शिव है मानव जीवन में गुरु ही अंधकार रुपी जीवन में प्रकाश प्रज्वलित करता है। इस दौरान आज की कथा के मुख्य यजमान नरेश गोयल- सरोज गोयल, राजवीर गुर्जर- सविता गुर्जर ,जगदीश शर्मा - सरोज शर्मा, कृष्ण शर्मा ,उपेन्द्र सर्राफ थें कथा में श्रृद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा इस दौरान श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे।
आज की कथा के दौरान मास्टर रामावतार सिंघल, सूर्य स्वरुप शर्मा, हीरो अग्रवाल, मनीष खंडेलवाल, गौरव कुकरेजा, रवि कुमार, संतोष चौधरी, दिनेश चौहान, सेफ गोयल ,बाबूलाल प्रजापत, भगवान सहाय गुप्ता,कमलेश सिंघल , बाबूलाल मित्तल , बाबूलाल शर्मा सहित अनेक धर्म प्रेमी उपस्थित थे।