बाबा श्याम के जागरण में हुई भजनों के साथ पुष्प और इत्र वर्षा
राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ के समीपवर्ती पिनान में ज्योतिबा फुले पार्क में रविवार को श्रीश्याम जागरण महोत्सव समिति के तत्वावधान में बाबा खाटू श्याम का द्वितीय विशाल जागरण का आयोजन हुआ। जागरण में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया, साथ ही लखदातार का मनमोहक श्रृंगार किया गया। समिति अध्यक्ष सुनील सोनी ने बताया कि जागरण से पूर्व प्रातः झांकी संग ध्वजा व कलश यात्रा की नगर परिक्रमा निकाली गई। तत्पश्चात देर शाम को बाबा के दरबार में श्याम जागरण की ज्योति जगाकर और वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना कर गणेश वंदना से जागरण की शुरुआत की गई। समिति सदस्यों ने बताया कि द्वितीय श्याम वार्षिक महोत्सव के तहत कई राज्यों के गायक कलाकारों ने बाबा श्याम के भजनों की जोरदार प्रस्तुति देकर पांडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। रातभर चले जगराता में पुष्प व इत्र वर्षा के बीच श्याम सरकार की अनेकों रूपों की सजीव झांकियों की प्रदर्शनी सजाई गई। जिनके दीदार के लिए श्याम प्रेमियों का हूजूम उमड़ पड़ा। रात्रि जागरण को देखने पहुंचे अनेकों जगहों की श्याम मंडलियों सहित अतिथियों का श्रीश्याम जागरण महोत्सव समिति की ओर से दुपट्टा व पुष्प वर्षा के साथ आदर सत्कार किया गया। वहीं शिवानी व राधा किन्नर ने दिव्य दरबार में भेंट अर्पित कर सभी गायक कलाकारों व आगन्तुक मेहमानों का जोरदार अभिनंदन किया। जागरण में राजगढ़, खोहरा, मण्डावर, मलावली, गढ़ीसवाईराम, रैणी, बांदीकुई, लक्ष्मणगढ़ आदि क्षेत्रों के श्याम भक्त मौजूद रहे।
- अनिल गुप्ता