जिला कलक्टर डॉ.आर्तिका शुक्ला ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र कीअन्तरराज्यीय चेक पोस्ट पहुंची, मौके के हालत पर अफसरों को निर्देश दिए
गोविन्दगढ़, अलवर
गोविन्दगढ़ कस्बा सहित क्षेत्र में आगामी विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद बना हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी अर्तिका शुक्ला लगातार क्षेत्र का दौरा कर हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। आज गुरुवार को जिलाधिकारी ओर उनके साथ पहुंचे अधिकारियों ने गोविन्दगढ़ की भरतपुर सीमा, दिल्ली मुम्बई हाइवे के शीतल , नोगावां बॉर्डर की सीमा पर चैक पोस्ट का निरीक्षण किया।जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला ने गोविन्दगढ़ की पागसेड़ी स्थित चेकपोस्ट पर मौजूद गोविन्दगढ़ थाना अधिकारी नेकीराम और अस्थाई चौकी पर उपस्थित पुलिसकर्मी एवं कर्मचारियों को सीकरी डीग जिले की ओर जाने और आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए हर आपराधिक गतिविधि पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही आचार संहिता की पालना कराने के लिए भी कड़ी हिदायत दी।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम द्वितीय श्री योगेश डागुर, जिला परिवहन अधिकारी सुरेश यादव, जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन, रिटर्निंग अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी रामगढ़ सुरेंद्र प्रसाद , उपखण्ड अधिकारी गोविन्दगढ़ सुभाष यादव,जिला आबकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।