महिला आयोग अध्यक्ष ने की जनसुनवाई : पीडित महिलाओं की समस्याओं का त्वरित हो निराकरण - अध्यक्ष महिला आयोग
भरतपुर, 16 अक्टूबर। राज्य महिला आयोग अध्यक्षा रेहाना रियाज चिश्ती ने बुधवार को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय जनसुनवाई की जिसमें 15 परिवादी उपस्थित हुए। उन्होंने संबंधित विभागांे के अधिकारियों को मौके पर ही परिवादों के संबंध में जानकारी लेकर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये।
महिला आयोग अध्यक्षा ने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की काउंसलर उमा जैमिनी से पीड़ित महिलाओं के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित कन्या छात्रावासों में प्रशासन के द्वारा समय-समय पर बालिकाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जावे। उन्होंने कहा कि महिला थानों में अधिक से अधिक महिला कार्मिकों की संख्या को बढ़ाया जाकर साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखा जावे एवं थाना परिसर में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के क्षतिग्रस्त भवन का निर्माण करवाया जावे।
जनसुनवाई में अधिकतम पुलिस विभाग, नगर निगम से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए जिनके बारे में अधिकारियों से फीडबैक लेकर अतिशीघ्र कार्यवाही करने हेतु एवं पीड़िता को राहत दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में अति कलक्टर शहर राहुल सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर, उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेश कुमार, एसई नगर निगम विनोद कुमार चौहान, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक जगदीश प्रसाद चांवरिया, महिला थाना, एसएचओ भंवर सिंह, सहायक निदेशक सानिवि योगेश कुमार, श्रम निरीक्षक स्वाती सिंह, वन स्टॉप सेंटर की केन्द्र प्रशासक, सृजना, नीरज, पूजा वशुमती, ज्योती चौधरी आदि उपस्थित रहे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय