जिला कलक्टर भरतपुर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई कर सुने आमजन के परिवाद
भरतपुर, 17 अक्टूबर। जिला स्तरीय जनअभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को डीओआईटी के वीसी कक्ष में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जनसुनवाई में 25 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें 5 प्रकरण विजिलेंस में दर्ज किये गये। जनसुनवाई के दौरान जयपुर से मुख्य सचिव एवं सम्बंधित अधिकारी वीसी के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े तथा आमजन के परिवाद सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारित करते हुए राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में खाद्य, सड़क, पेयजल, अतिक्रमण, भूमि विवाद, पट्टा प्रकरण, अवैध निर्माण कार्य, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग से सम्बंधित विभिन्न परिवेदनाओं का संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और सम्बंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, सीएमओ, मुख्यमंत्री जनसुनवाई प्रकोष्ठ एवं जनसुनवाईयों में प्राप्त होने वाले प्रकरणों को संवेदनशीलता से लेते हुए समस्याओं का अंतिम रूप से निस्तारण कर परिवादी की संतुष्टि के बाद ही प्रक्रिया को ड्रॉप करें। जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाले परिवादों का भी अधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग कर निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं एवं विभागीय योजनाओं की पात्रता के आधार पर आमजन को सभी अधिकारी स्वप्रेरित होकर लाभान्वित करें। मौसम के मद्देनजर जलभराव, विद्युत व्यवस्था एवं पेयजल उपलब्धता से सम्बंधित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आमजन को राहत प्रदान करें।
जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों, कस्बों में जलभराव के प्रकरणों को गम्भीरता से लेकर टीम लगाकर पानी निकासी सुनिश्चित करें जिससे मच्छरजनित बीमारियांे को प्रभावी रूप से रोका जा सके। कॉलोनियों में जलभराव से सम्बंधित प्रकरण प्राप्त होने पर नगर निगम एवं नगर विकास न्यास को पानी निकासी के साथ अतिक्रमणों को चिन्हित कर हटाते हुए पानी भराव की समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए। विद्युत एवं पेयजल कनेक्शन जारी करने सम्बंधी प्रकरणों में अविलम्ब कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
समिति में दिए निर्देश
जिला कलक्टर ने समिति में दर्ज प्रकरणों में सम्बंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही पूर्ण कर परिवादी को लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमाज्ञान के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने, मौसमजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए लार्वा को समाप्त करने के लिए नियमित फॉगिंग करवाने एवं आमजन को जागरूक करने, नियमित साफ-सफाई, अतिक्रमण हटाने के सम्बंध में निर्देश दिए। उन्होंने परिवादियों से रूबरू होकर सम्बंधित विभागों से प्राप्त शिकायतों के सम्बंध में फीडबैक लेकर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह, घना निदेशक मानस सिंह, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारती भारद्वाज, नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से उपखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय