शहीदों को दी श्रद्धांजलि, जवानों ने किया 21 यूनिट रक्तदान कर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
तखतगढ़ / पाली (बरकत खां)
65 साल पहले आज के ही दिन वर्ष 1959 में लद्दाख के दुर्लभ क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए थे। उन वीरों के बलिदान को याद करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के मकसद से देश के हर पुलिस संगठन व संस्थान में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।
उन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यी की उच्चतम परम्पराओं का प्रतीक है तथा कर्तव्यनिष्ठा का अनुपम आर्दश प्रस्तुत करता है। पाली पर स्थित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को पुलिस शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित ने यह बात कहीं शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं कार्यालय परिसर में पौधरोपण व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधिकारियों व जवानों ने रक्तदान किया। कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस कार्मिको के प्रति सम्मान एवं श्रध्दांजली अर्पित करने के लिए एसपी चैन सिंह महेचा के सुपरविजन में एसपी कार्यालय में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया।इसे लेकर शहीदों के सम्मान में गार्ड एवं शोक परेड का आयोजन किया गया।एसपी चुनाराम जाट ने सलामी ली। इसके बाद वीरगति को प्राप्त हुए 213 शहीदों के नाम पढ़कर शोकं धुन बजाकर दों राउंड हवाई फायर कर सलामी अर्पित की गई। इसके बाद अंतिम पोस्ट बजाया जाकर शहीद स्मारक पर एसपी सहित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों व शहीदों के परिजनों ने पुष्पांजली अर्पित की। वहीं कार्यालय परिसर में पौधरोपण कर 21 यूनिट रक्तदान किया गया