नोगांवा महिला अधिकार कार्यक्रम के तहत अनुभव शेयरिंग(साझा)बैठक आयोजित

Oct 25, 2024 - 17:47
 0
नोगांवा महिला अधिकार कार्यक्रम के तहत अनुभव शेयरिंग(साझा)बैठक आयोजित

नौगांवा तहसील स्थित इब्तिदा संदर्भ केन्द्र पर ग्राम अधिकार सखियों की अनुभव शेयरिंग( साझा) बैठक आयोजन की  गई जिसमे रामगढ़ ब्लॉक के 44 गाँवो की ग्राम अधिकार सखियों ने भाग लिया।
इब्तिदा संस्था के मुकेश राठी व वारिषा खान ने बताया की बैठक मैं पिछले छः साल के दौरान ग्राम अधिकार सखी व ग्राम अधिकार समिति द्वारा किए गए कार्य व कार्य के दौरान आई चुनौतीयों को सभी के साथ साझा किया।
संस्था द्वारा रामगढ़ ब्लॉक मैं पिछले छः साल से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं, शेयरिंग  (साझा)के दौरान अधिकार सखियों का कहना था कि पहले महिलाएं समझती थी ग्राम पंचायत में जाना पुरुषों का ही काम है महिलाएं पंचायत में जाती थी उनकी बातों को नहीं सुना जाता था आज गावं की महिलाये ग्राम पंचायत मैं हक़ के साथ जाती हैं और सरकारी अधिकारी व जनप्रतिनिधि महिलाओं को ग्राम सभा में बुलाते भी है और महिलाएं अपनी समस्याओं को  बेझिझक बोलने लगी हैं साथ ही महिलाओं की बातों को सुना जाने लगा हैं, इससे महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा हैं यह सब अधिकार कार्यक्रम की वजह से ही सम्भव हो पाया हैं, महिलाओं की भागीदारी ग्राम सभा, वार्ड सभा, के साथ साथ पंचायतीराज त्रिस्तरीय  जनसुनवाइयो मैं भी दिखाई देती हैं ।
आज महिलाये बिना किसी की मदद के अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं करवा लेती हैं. सामाजिक बुराइयों को कम करवाने या खत्म करवाने का सफल प्रयास किया हैं जैसे शराब की अवैध दुकानों को बंद करवाए, बालिका शिक्षा वे महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया है सभी अधिकार सखियों ने शपथ ली की सामुदायिक समस्याओं और सामाजिक मुद्दों पर हम आगे भी काम करती रहेंगी।
इस अवसर पर इब्तिदा से मुकेश राठी, वारिषा खान, ग्राम अधिकार सखी मीनू, अनीता,केला ,अंजू,अमरवती, सुमित्रा,बबीता,मंजु, जागीरों,अनीता,लछमी, संजू आदि  उपस्थित रही ।

  • छगन चेतिवाल 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................