एसीबी की कार्यवाही: रसद अधिकारी के लॉकर में मिली 40 लाख की ज्वेलरी

पत्नी-बेटे के नाम होटल; घर पर मिले थे डेढ़ किलो सोना और 13.70 किलो चांदी के जेवरात

Oct 26, 2024 - 18:17
 0
एसीबी की कार्यवाही: रसद अधिकारी के लॉकर में मिली 40 लाख की ज्वेलरी

उदयपुर (मुकेश मेनरिया) रसद विभाग के संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल राठौड़ के बैंक लॉकर में 40 लाख रुपए की सोने की ज्वेलरी मिली। पत्नी और बेटे के नाम एक होटल के दस्तावेज मिले। एसीबी टीम ने शुक्रवार को सर्च के बाद जयमल राठौड़ को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। एसीबी के डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया- जयमल राठौड़ पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। इंटेलिजेंस टीम ने इसका सत्यापन किया। इसके बाद मामला दर्ज किया गया। एसीबी ने सभी संपत्तियों को जब्त किया है। ACB टीम ने शुक्रवार सुबह दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू की थी। टीम फतहपुरा स्थित बैंक में पहुंची, जहां राठौड़ और उसके परिजनों के बैंक लॉकर की तलाशी ली। बैंक लॉकर में 40 लाख रुपए के सोने के गहने मिले हैं। हालांकि अभी परिजनों के बैंक लॉकर की जानकारी सामने नहीं आई है।

  • डेढ़ किलो सोना और 13.70 किलो चांदी के जेवर मिले

गुरुवार को एसीबी की टीमों को उदयपुर में सरदारपुरा स्थित जयमल राठौड़ के मकान की तलाशी में डेढ़ किलो सोना और 13.70 किलो चांदी के जेवर और 3 लाख रुपए कैश मिला था। साथ ही कई बैंक लॉकर, 100 से ज्यादा महंगी शराब की बोतलें, वन्य जीवों के नाखून और सींग भी मिले थे। राठौड़ के दफ्तर से भी कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए थे।

एसीबी टीमों को सर्च अभियान में पता लगा कि सज्जनगढ़ रोड स्थित होटल मान विलास पत्नी अनुराधा और बेटे हनुमत सिंह के नाम पर है। राठौड़ के नाम राजसमंद के खमनौर में 5 प्लॉट, उदयपुर के मदार में एक प्लॉट, सीसारमा में दो बीघा कृषि भूमि और 4 लग्जरी कार भी मिली। इसके अलावा भी करोड़ों रुपए का निवेश होना पाया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है