गंदे व बदबूदार पानी की हो रही आपूर्ति, लोग हो रहे परेशान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर /कमलेश जैन) कस्बे के मालाखेड़ा रोड वार्ड नंबर 19मे गत दो दिनों से गंदे व बदबूदार पानी की आपूर्ति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। कस्बे के विभिन्न गली मोहल्लों में जलदाय विभाग के शहरी जलप्रदाय योजना के अंतर्गत जलापूर्ति की जाती है। विभाग द्वारा पानी सप्लाई के दौरान गंदे व बदबूदार पानी पहुंच रहा है। नलों से नाली का गंदे झाग युक्त मटमैला पानी आ रहा है। साथ ही बदबू इस कदर है कि हाथ धोना भी मुश्किल हो रहा है। गंदे पानी की आपूर्ति के कारण नल के नीचे लगाए हुए बर्तन भी काले हो जाते हैं। आमजन को परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि वार्ड एवं मालाखेड़ा रोड पर गली में घनी आबादी निवास करती है। यहां गत दो दिनों से हो रही गंदे पानी की आपूर्ति के कारण उन्हें खासी परेशानी हो रही है। और ट्रैक्टर टंकियों से महंगे दामों में पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। एक और दीपावली नजदीक होने के कारण घर की साफ - सफाई एवं धुलाई के लिए पानी की आवश्यकता में वृद्धि हुई है । वही गंदे पानी की सप्लाई होने से त्योहार पर लोग बहुत परेशान हैं।
जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता राघवेंद्र सिंह का कहना है कि पाइप लाइन कहीं न कहीं नाले में लीक हो रही है, जिससे पानी में कीचड़ एवं बदबू आ रही है। लाइन जगह-जगह चेक की जा रही है। शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा।