शराब ठेकेदारों ने नीमराना थानेदार पर लगाये आरोप, एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन
मुंडावर (देवराज मीणा) शराब ठेकेदारों ने नीमराना एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंप कर नीमराना थाना अधिकारी महेंद्र यादव के खिलाफ बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। ठेकेदार ईश्वर सिंह व मनोज कुमार ने बताया कि उनकी शराब की दुकान बिचपुरी व नीमराना में है। नीमराना थानेदार महेंद्र यादव बिना कारण, बिना कोई वजह, जबरदस्ती दुकानों पर दिन में चार चक्कर लगाता है और दुकान के पास गाड़ी खड़ी करके ग्राहकों को भागता है या गाड़ी में बिठा लेता है। सेल्समैन को गाली गलौज निकलता है। अपने स्वार्थ के कारण महंगी शराब की बोतल व पैसों की डिमांड करता है।
सेल्समैन को कहता है कि तेरे ठेकेदार को थाने में पैसे और शराब की बोतल लेकर भेज देना नहीं तो इसी तरह करूंगा। थानेदार अक्टूबर महीने से यही हरकत कर रहा है। जिससे मेरी दुकान की गारंटी बहुत प्रभावित हुई है और मेरी दुकानों की सेल में भी बहुत ज्यादा नुकसान है। आबकारी विभाग के द्वारा मेरी दुकानों पर बकाया निकाला जायेगा तो इसका जिम्मेदार नीमराना थानेदार महेंद्र यादव होगा।विदित रहे कि 25 अक्टूबर को डीएसपी से भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन थानेदार का यही रवैया चल रहा है।अब इसकी शिकायत नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज को दी गई है उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर ईश्वर सिंह, कर्मवीर, सत्येंद्र कुमार, मनोज कुमार, दिलीप, भीम सिंह, निरंजन मुनीम,मिंटू ठेकेदार सहित अन्य ठेकेदार भी मौजूद रहे।