धनतेरस को लेकर लक्ष्मणगढ़ बाजार बने गुलजार, लोगों ने की जमकर खरीदारी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) धनतेरस मंगलवार को बाजार में भारी भीड़ रही। लोग बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पूजा सामग्री और चांदी के सिक्के खरीदते नजर आए।..
दीपावली का त्योहार 31 अक्तूबर को मनाया जाएगा। मंगलवार धनतेरस को बाजार गुलजार नजर आए। लोगों की भारी भीड़ बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ी रही। लोगों ने धनतेरस के लिए बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, गिफ्ट के साथ-साथ पूजा की सामग्री और कैलेंडर और मूर्तियों के साथ ही चांदी के सिक्के आदि की खरीदारी की।
कस्बे के पुरानी सब्जी मंडी खंडेलवाल धर्मशाला के सामने सराफा एवं बर्तन बाजार में काफी भीड़ देखी गई। दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक दिखाई दी। देर शाम तक बाजार गुलजार रहे। बाजार में प्रशासनिक व्यवस्था नहीं होने से इस दौरान कई बार बाजारों में जाम की स्थिति बन गई।
- गिफ्ट आइटम्स में बढ़ती रुचि
त्योहारी सीजन में गिफ्ट का चलन भी बढ़ा है। रिश्तेदारों और दोस्तों को उपहार देने की परंपरा ने बाजार में विविधता ला दी है। इस साल उपहारों की सूची में चांदी के सिक्के, मोबाइल, ट्रैवल बैग, बनारसी साड़ी, कलाई घड़ी, और अन्य ब्रांडेड सामान शामिल हैं, जिससे बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है।
- पारंपरिक पूजा सामग्री की खरीदारी
धनतेरस पर पूजा सामग्री की भी अच्छी मांग है। मिट्टी के दीये, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ और अन्य पारंपरिक सजावटी वस्तुएं बाजार में उपलब्ध हैं। जो त्योहार की पारंपरिकता और श्रद्धा को बनाए रखने में मददगार साबित हो रही हैं।