विप्र कल्याण समिति ने सीएम भजनलाल को ज्ञापन भेज की विप्र कल्याण हेतु योजनाएं शुरू करने की मांग
खैरथल (हीरालाल भूरानी) विप्र कल्याण समिति खैरथल ने सीएम राजस्थान को ज्ञापन भेज कर विप्र समाज के उत्थान और विकास के लिए योजनाएं शुरू करने की मांग की है समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने बताया कि समिति का उद्देश्य समाज के विकास एवं उत्थान के लिए लगातार अथक प्रयास करना है और जनहित के कार्य करना है। इसी क्रम में समिति के द्वारा आज माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी को एक मेल भेजकर समाज के कल्याण के लिए गत सरकार द्वारा गठित विप्र कल्याण बोर्ड के रिक्त अध्यक्ष पद की नियुक्ति एवं समाज उत्थान हेतु इस बजट में अलग से बजट आवंटन की मांग की है जिससे समाज सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सके । शर्मा ने ईडब्लूएस को भी अन्य आरक्षित वर्ग को मिलने वाली छूट और सुविधाऐं देने की मांग की है, समिति के संरक्षक रविंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार ने एक साल बाद भी विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति ही नही की है ऐसे मे बोर्ड गठन का महत्व ही गौण हो जाता है और विप्र समाज मिलने वाली सुविधाओं से वंचित है.