मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पैतृक गांव में हुआ भव्य स्वागत, बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर गांव में घर-घर जाकर की दीपावली की रामा श्यामा
भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे जहां लोक देवता घोड़े वाला बाबा तथा चामुंडा माता मंदिर के धोक लगाकर विधि विधान से सपत्नी पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
अटारी गांव में उन्होंने बड़े बुजुर्गों से मिलकर आशीर्वाद लिया तथा हाल-चाल पूछ कर घर-परिवार खेती-बाड़ी की जानकारी ली। उन्होंने संपूर्ण गांव में पैदल परिक्रमा कर घर-घर जाकर लोगों से दीपावली की रामा-श्यामा की तथा बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री गांव में अपने पैतृक घर पहुंचे जहां मॉ के चरण छूकर आशीर्वाद लिया तथा कुशलक्षेम जानी।
घर-घर हुआ भव्य स्वागत - मुख्यमंत्री शर्मा का अटारी गांव में घर-घर पर भव्य स्वागत हुआ। ग्रामीणों से उन्होंने आत्मीयता से मिलकर हाल-चाल जाने तथा खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश, जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
भरतपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने जवाहन नगर स्थित निवास स्थान के बाहर देवतुल्य नागरिकों एवं प्यारे बच्चों से स्नेहपूर्ण भेंट की। इस अवसर पर उन्हें चॉकलेट वितरित कर रोशनी के महापर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।