नगरपालिका के EO एवं नायब तहसीलदार ने बाजारों का भ्रमण कर सफाई रखने और अतिक्रमण हटाने के दी निर्देश
भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
बयाना कस्बे में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी एवं नायब तहसीलदार अंकुर जैन ने बाजारों का भ्रमण कर शहर की सफाई व्यवस्था और अस्थाई अतिक्रमणों का जायजा लिया। गांधी चौक के चबूतरे के आसपास फल विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण किया हुआ मिला जिसपर अधिशाषी अधिकारी ने मौके पर ही अतिक्रमण हटाने और स्मारक की टूटी रेलिंग को सही कराकर रेनोवेट कराने के निर्देश दिए साथ ही प्रतिमा के आसपास सड़क के गड्डों को भी सही करने के आदेश दिए। अधिशाषी अधिकारी ने दुकानों के सामने सड़क सीमा में सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो चालान काटने और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अधिशाषी अधिकारी ने फल और चाट विक्रेताओं से अपनी दुकानों पर आवश्यक रूप से डस्टबीन रखने के निर्देश दिए साथ ही गुरुद्वारा रोड के नाले की सफाई के लिए सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए। लोगों की मांग पर अधिशाषी अधिकारी ने अंबेडकर पार्क में गार्ड लगाने के भी निर्देश दिए।