पुलिस चौकी के अंदर पति-पत्नी द्वारा कॉन्स्टेबल को चप्पल मारने का मामला:पति-पत्नी को किया गिरफ्तार
भरतपुर(कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
रुदावल क्षेत्र की बंध बारैठा पुलिस चौकी के अंदर पति-पत्नी द्वारा कॉन्स्टेबल को चप्पल मारने का मामला सामने आया। चौकी के अंदर ही 2 पक्षों के आपस में झगड़ने पर उन्हें बचाने की कोशिश करने के दौरान कॉन्स्टेबल पर ही हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मी पर हमला करने के बाद पति-पत्नी ने बयाना बसेड़ी रोड़ को जाम करने की भी कोशिश की जिसपर ASI ने रुदावल थाने में मामला दर्ज कराया। रुदावल थाने पर तैनात ASI ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि कल वह बंध बारैठा चौकी पर काम कर रहा था कि तभी वहां पर बनवारी और मिथलेश आए और उन्होंने बताया कि वह रुदावल थाने से आए है तथा उनके द्वारा दर्ज कराए गए मामले की जांच करे। मामले में उनके बयान लेने के बाद गवाहों के बयान लेने के लिए उनके नगला बारैठा गांव आने की बात कही। गांव जाकर दोनों पक्षों के गवाहों के बयान लेकर दोनों पक्षों से मेडिकल करवाने की कहकर वापस चौकी पर आ गया। पीछे से मिथलेश और उसका पति भी चौकी पर आ गए और कहने लगे की जो हमने बयान दिए हैं उसकी हमें कॉपी दे या फिर मोबाइल में फोटो खींचने दें जिसके लिए ASI ने मना कर दिया। मिथलेश ने अपना मोबाइल निकालकर ASI का वीडियो बनाते हुए उसे धमकी दी कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के मीना और उसका पति सोनू भी चौकी पर आ गए। मीना और मिथलेश में चौकी के अंदर ही झगड़ा होने लगा जिसपर चौकी में मौजूद लोगों ने दोनों में बीच बचाव करवाया। मिथलेश और बनवारी ने कॉन्स्टेबल मनोज के चप्पल मार दी और चौकी के सामने से जा रहे बयाना बसेड़ी रोड़ को जाम करने की कोशिश की। काफी समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया तथा पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया।