टेलीग्राम पर लिंक भेजकर 6 लाख रूपये की ठगी के मामले में दो लोग गिरफ्तार
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) सोशल मीडिया एप टेलीग्राम पर लिंक भेजकर 6 लाख रूपये की ठगी के मामले में सोमवार को सायबर थाना पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। इनमे एक आरोपी बुरहानपुर (म०प्र०) जबकि दूसरा मेडता सिटी (नागौर) का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि 8 जुलाई को करई, नदबई निवासी सहदेव सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सोशल मीडिया टेलीग्राम एप्प पर लिंक भेजकर अज्ञात लोगों ने उसके साथ 6 लाख रूपये की ठगी कर ली है।
पीड़ित द्वारा दर्ज कराए गए मामले के खुलासे के लिए साइबर थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में गठित दल ने तकनीकी आधार पर जॉच कर अभियुक्त सरफराज (38) निवासी बुरहानपुर (म०प्र०) तथा अनुराग माली (21) निवासी मेडता सिटी नागौर को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी सरफराज ने 4000 रूपये के लालच में आकर नया बैंक खाता व सिम कार्ड अनुराग को दिया था। अनुराग ने यह बैंक खाता व सिम 15000 रूपये में अपने दोस्त को बेच दिये। पूछताछ में अनुराग ने बताया कि बुरहानपुर के ही योगेश भास्कर से भी उसने 4000 रूपये में नया खाता लेकर आगे 15000 रूपये में बेच दिया था। अभियुक्तों से अनुसंधान जारी हैं।