भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सचिव रहे अल्केश शर्मा व इब्तिदा संस्था के बोर्ड चेयरपर्सन ने ट्रेनिंग सेंटर का इनॉग्रेशन व कैलेंडर का किया विमोचन

नोगांवा (छगन चेतीवाल) भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सचिव रहे अल्केश शर्मा व इब्तिदा संस्था के बोर्ड चेयरपर्सन उमेश अग्रवाल ने ट्रेनिंग सेंटर का इनॉग्रेशन व कैलेंडर का विमोचन किया साथ ही दीप प्रज्ज्वलन व केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गईं, पानी बचाओ पर हरियाणा लोकेशन टीम ने नाटक प्रस्तुत किया गया, महिलाओं ने अभियान गीत व एकल नृत्य प्रस्तुत किए गए.पूर्व भारत सरकार के विभिन्न विभागों मे सचिव रहें अल्केश शर्मा व इब्तिदा संस्था के बोर्ड चेयरपर्सन उमेश अग्रवाल ने ट्रेनिंग सेन्टर का इनोग्रेशन व कैलेंडर का विमोचन किया. बुंदेलखंड क्षेत्र से आई महिलाओं ने ददवा डांकू की सच्ची घटना पर नाटक प्रस्तुत किया.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश मोहन लाल सोनी ने भी कार्यक्रम को सबोधित किया, मंच संचालन तारा जोशी, संयोग यादव ने किया, इस अवसर पर बहाला ग्राम पंचायत के सरपंच कल्लू खान, भूपेंद्र सिंह,DCB बैंक जोनल हेड अजय आलुवालिया, रीजनल हेड संग्राम सिंह, उतकर्ष बैंक से संदीप जेन आदि ने भाग लिया






