भरतपुर केआरबीएम अस्पताल में ठेके पर लगे कंप्यूटर ऑपरेटर ने 3 घंटे किया बहिष्कार
भरतपुर में स्थित संभाग स्तरीय आरबीएम अस्पताल में ठेके पर लगे कंप्यूटर ऑपरेटर ने सोमवार को 9 बजे से 12 बजे तक कार्य बहिष्कार किया जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कंप्यूटर ऑपरेटरों ने बताया कि गत 3 दिसंबर को पाली के एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने सैलरी नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर ली थी। हमारी मांग है कि सरकार देवेंद्र बैरवा के परिवार को आर्थिक सहायता दे।
आत्महत्या करने वाला कर्मचारी देवेंद्र बैरवा पाली के बाली जिला अस्पताल में प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा संविदा पर लगा था। उसे 4 महीनों से वेतन नहीं मिला था जिससे वह परेशान था। उसने पहले भी सीएम को मेल भेजकर आत्महत्या की चेतावनी दी थी लेकिन जब उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करली थी। कंप्यूटर ऑपरेटरों ने बताया कि आरबीएम अस्पताल में करीब 300 से ज्यादा संविदा कर्मी प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए लगे हुए हैं, जिन्हें सिर्फ 8 हजार रुपए वेतन मिलता है, जिससे उनके परिवार का गुजारा नहीं हो पाता है तथा प्लेसमेंट एजेंसी भी उनकी सैलरी को रोक लेती है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय