साढ़े चार करोड़ रु. की लागत से राजकीय महाविद्यालय का भवन बनकर तैयार, नहीं हटाया सामने लगा कचरे का पहाड़
चार साल पहले शुरू हुए कॉलेज में 513 विद्यार्थी पढ़ रहे, इनके लिए मौजूदा भवन छोटा
खैरथल (हीरालाल भूरानी )लंबे समय से खैरथल के राजकीय महाविद्यालय को अपने भवन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। साढ़े चार करोड़ की लागत से बने नए कॉलेज भवन में जल्दी ही महाविद्यालय को पुराने भवन से नए भवन में स्थानान्तरित किया जाएगा। जिसकी तैयारियां की जा रही है। पीडब्ल्यूडी की ओर से विभाग को भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने का पत्र भेज दिया गया है। अब लोकार्पण का इंतजार है। उम्मीद है कि सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्षय में सरकार विद्यार्थियों को नए भवन की सौगात दे।
महाविद्यालय की -कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि वर्तमान भवन में महाविद्यालय का परिसर काफी छोटा पड़ रहा है। नए भवन में विद्यार्थियों के लिए विशाल प्ले ग्राउंड, बड़ी साइज के क्लासरूम, प्राचार्य कक्ष, स्टाफ रूम, लैब, पार्किंग सहित अन्य सभी सुविधाएं मौजूद है।
2020 में खुला था महाविद्यालय, वर्तमान में 513 विद्यार्थी है अध्यनरत वर्तमान में खैरथल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक छोटे से हिस्से में संचालित महाविद्यालय सन 2020 में खुला था। खैरथल महाविद्यालय में वर्तमान में कला संकाय संचालित है, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष में 513 विद्यार्थी अध्ययनरत है। महाविद्यालय में स्वीकृत 21 पोस्ट में से 11 का स्टाफ कार्यरत है। महाविद्यालय में वर्तमान में 1 प्रिंसिपल, 2 लेक्चरर, 1 लाइब्रेरियन व एक पीटीआई की पोस्ट रिक्त चल रही है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक चंदवानी ने बताया कि - कॉलेज के सामने लगा कचरे का पहाड़-सरकार ने साढ़े चार करोड़ रुपए भवन की भव्य इमारत बनाने में लगा दिए, लेकिन आसपास गंदगी व सामने कचरे का पहाड़ अभी तक नहीं हटा पाई है। महाविद्यालय की फ्रंट दीवार के सामने कचरे का इतना ऊंचा एवं बड़ा पहाड़ बना हुआ है। इस संदर्भ में नगर परिषद को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।