लाला जयनारायण खंडेलवाल के 113 वें जन्मोत्सव पर हुआ सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ

खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) लाला जयनारायण खंडेलवाल के 113वें जन्मदिन के उपलक्ष में मंगलवार को लाला जयनारायण पांची देवी स्मृति उद्यान में सामूहिक सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया। प्रातः 8.30 बजे से 11 बजे तक चले इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर किशोर कुमार भी शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्वान ब्राह्मणों द्वारा भगवान श्रीराम एवं हनुमान जी का विधिवत पूजन अर्चन कर पाठ का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद जिला कलेक्टर ने भगवान श्रीराम की आरती कर लाला जयनारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम के संयोजक नवल-किशोर झालानी द्वारा किए जाने वाले सामाजिक तथा मानव कल्याण कार्यो की सराहना भी की। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के प्रतिष्ठित व्यवसाई नवल-किशोर झालानी द्वारा वर्ष भर में अनेक सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं जिनमें से उनके समाजसेवी माता पिता के जन्मदिन एवं पुण्यतिथि पर संकीर्तन, मानव कल्याण हितार्थ सेवा तथा जन्माष्टमी पर विशाल धार्मिक आयोजन किया जाता है। हमारे संवाददाता से बात करते हुए नवल-किशोर झालानी ने बताया कि उनके माता पिता से ही उन्हें मानव कल्याण एवं जीव कल्याण की सीख मिली है, उनका अपनी जन्मभूमि खैरथल से अगाध लगाव है और उनकी सदैव इच्छा रही है कि खैरथल की नई पीढ़ी संस्कारवान एवं राष्ट्रप्रेमी हो, इसके लिए वो वर्ष भर अनेक सांस्कृतिक, धार्मिक एवं देशभक्ति के कार्यक्रम करवाते रहते हैं जिससे नई पीढ़ी भी सुसंस्कृत हो सके।
कार्यक्रम में रघुनाथ एंड पार्टी द्वारा संगीतमय पाठ एवं भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता शिवचरण गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, महेश मोदी, सुभाष गोयल, रामसिंह शर्मा, सेवक लालवानी, दिनेश गुप्ता, मितेश कुमार परवाना, सुनील लालवानी, पवन झालानी, कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल भूरानी, सोशल मीडिया ब्लागर एवं पत्रकार प्रमोद केवलानी,श्याम सैनी सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।






