शराब ठेका खोलने के विरोध में धरना प्रदर्शन:दूसरे दिन पहुचे सहायक आबकारी अधिकारी
राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़-बांदीकुई रेल मार्ग के मध्य स्थित फाटक नम्बर 142 के समीप ठेका खोले जाने के विरोध में महिलाएं दूसरे दिन भी धरने पर बैठी है। वही धरना स्थल पर एक महिला अपने एक 6 माह के बच्चे को लेकर बैठी है और दूसरे दिन पहुचे सहायक आबकारी अधिकारी पहुचे । धरना प्रदर्शन भी महिलाएं भोजन करती नजर आयी।
चन्दो ने बताया कि उसका एक लड़का शराब पीने से मौत हो गयी। अगर शराब का ठेका खुलता है तो उसका छोटा बेटा भी शराब पीकर मर जाएगा। मंजू देवी ने बताया कि शराब का ठेका अन्यत्र स्थान पर खुल जाने की प्रशासन से मांग की है।
वही खबर प्रकाशन होने बाद गुरुवार को दूसरे दिन सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम पहुंची। आबकारी के सीआई नीरज शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत अलेई की दुकान 13 नवम्बर की ईबिड में स्वीकृत हुई थी। जिसके लोकेशन के सम्बंध में एक विवाद कार्यालय में प्रस्तुत हुआ था। जिसको लेकर जिला आबकारी अधिकारी ने टीम को जांच के लिए भेजा और जांच में जो भी तथ्य होगा। जिसमे नियमानुसार कार्यवाही होगी। अगर दुकान नियम में होगी तो स्वीकृत होगी अगर नही होगी नही होगी स्वीकृत। जिसके लिए तीन सदस्यीय टीम ने जांच रिर्पोट बनाली है व रिर्पोट जिला आबकारी अधिकारी को सौंप देंगे।