आमजन की सहभागिता हेतु राजस्थान मिशन 2030 ऑनलाइन वीडियो कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता शुरू
खैरथल,अलवर (हीरालाल भूरानी)
राज्य सरकार के महत्वपूर्ण राजस्थान मिशन 2030 अभियान में आमजन की सहभागिता निरन्तर बनी रहे व यह एक जन जागरण अभियान के रूप में परिवर्तित हो सके। इसके लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर वीडियो के माध्यम से सुझाव प्राप्त करने के लिए राज्य ने एक ऑनलाइन ‘‘ राजस्थान मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट ‘‘ शुरू किया गया है।
जिला कलक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि बुधवार 6 सितम्बर से 20 सितम्बर तक एक ऑनलाइन सोशल मीडिया प्रतियोगिता ‘‘ राजस्थान मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट ‘‘ का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन अपलोड होने वाले वीडियोज में से श्रेष्ठ वीडियोज का निर्धारित प्रक्रिया अनुसार चयन करके निम्नानुसार पुरस्कार वितरित किए जा रहे है। प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपए एवं 100 प्रेरणा पुरस्कार में 1 हजार प्रत्येक को दिए जाएंगे।
इस कॉन्टेस्ट में जनाधार कार्ड धारक कोई भी व्यक्ति राजस्थान मिशन 2030 से संबंधित वीडियो बनाकर ऑनलाइन कम से कम 2 सोशल मीडिया अकाउंट पर #Rajasthanmission2030 के साथ अपलोड कर उनके लिंक इस कॉन्टेस्ट के लिए बनाई गई वेबसाईट mission2030.rajasthan.gov.in पर निर्धारित प्रक्रिया की पालना करते हुए सबमिट कर सकता है। कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा पुरस्कारों हेतु चयनित वीडियोज का प्रकाशन कॉन्टेस्ट की वेबसाइट mission2030.rajasthan.gov.in पर किया जाएगा।