रामगढ विधानसभा चुनाव में विजयी सुखवन्त सिंह का धन्यवाद यात्रा के दौरान बिजवा मुबारिकपुर नौगांवा में किया भव्य स्वागत
नौगांवा ,अलवर (छगन चेतिवाल)
नगरपालिका मुबारिकपुर नौगांवावासियों ने विधानसभा के उप चुनावों में विजयी हुए सुखवंत सिंह का आज धन्यवाद कार्यक्रम के दौरान बिजवा मुबारिकपुर नौगांवा में भव्य स्वागत किया ।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वह नौगांव नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव सैनी ने बताया कि आज विधानसभा के उपचुनावों मैं विजई हुए विधायक सुखवंत सिह का धन्यवाद कार्यक्रम के दौरान मुबारिकपुर के राय सिंह बास के गुरुद्वारा परिसर पर निम्न गांव के कार्यकर्ताओं ने जैसे पाटा कॉलानी रघुनाथगढ़ वारिसपुर थोकदार बास अक्लिमपुर नेवाडा निवाड़ी आदि गांव के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने पहली बार अपने क्षेत्र में विधायक बनकर आने पर बड़ी माला सर्रोफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया साथ ही ग्रामिणो ओर कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी विधायक महोदय के सामने समस्याएं रखीं । विधायक महोदय ने सभी को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगे पूरी की जावैंगी । वह इस क्षेत्र को अब मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं होना पड़ेगा वहीं धन्यवाद कार्यक्रम के दौरान विधायक सुखवंत सिंह के नौगांवा नगर पालिका मैं पहुंचने पर नौगांव नगर पालिका वासियों ने जेसीबी से पुष्पवर्षा कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई विधायक सुखवंत सिंह ने सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया ।
इस धन्यवाद कार्यक्रम के दौरान जनता जनार्दन ने विधायक सुखवंत सिंह को पुष्प वर्षा कर जीत की हार्दिक शुभकामनाएं दीं इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व विधायक के चाहने वाले उपस्थित रहे।