गोविन्दगढ़ पंचायत समिति की मासिक बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पंचायत समिति गोविंदगढ़ के सभागार में पंचायत समिति कार्मिकों की मासिक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें कार्यवाहक विकास अधिकारी लेखराज सैनी की अध्यक्षता में पंचायत समिति कार्मिकों के साथ पंचायत समिति क्षेत्र में चल रही योजनाओं की प्रगति के बारे में समीक्षा की गई।
लेखराज सैनी कार्यवाहक विकास अधिकारी ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री आवास , मनरेगा , पेंशन सत्यापन , राज्य वित्त आयोग , 15वां वित्त आयोग ,MP, MLA , मेवात योजनाओं की जानकारी दी गई और सभी को निर्देशित किया गया की योजनाओं से संबंधित जो भी कार्य हैं वह समय पर पूरे किए जाएं।
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के बाद आचार संहिता हटने के बाद रुके हुए कार्य को गति प्रदान कर विकास की गति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है। इस बैठक में लेखराज सैनी कार्यवाहक विकास अधिकारी,सहायक अभियंता अनिल सेठी, AAO सुरेन्द्र कुमार , केशियर राजेन्द्र प्रसाद सहित ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी , कनिष्ठ सहायक मौजूद रहे।






