बार बार हो रही बिजली ट्रिपिंग को लेकर सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) कस्बे के कृषक वर्ग ने विद्युत सहायक अभियंता को लिली फीडर लक्ष्मणगढ़ (रुरल)विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से देने के क्रम में बताया कि इस फीडर की पावर सप्लाई बार-बार बाधित हो रही है। फीडर पर कार्यरत कर्मचारी द्वारा पूछने पर 33 केवी से विद्युत सप्लाई कटना बताया जाता है। यह सप्लाई इस वर्ष ही नहीं पिछले 5 -6 वर्षों से यही हाल है। जब किसान बिजली घर आते हैं। तो फीडर अलग की बात अधिकारी द्वारा की जाती है ।जबकि आज तक भी फीडर को अलग नहीं किया हुआ है। बिजली की आपूर्ति 5 घंटे भी बड़ी मुश्किल से की जा रही है प्रातः 4:00 बजे की लाइट 1:00 तक 10:00 की लाइट रात के 8:00 तक पूरी की जाती है। कृषक को ने बताया कि रात्रि की लाइट में वैसे ही जंगली जानवरों का क्षेत्र में आतंक फैला हुआ है। वहीं विद्युत बाधित होने से कृषक वर्ग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।