आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, जवाबदेही से करना होगा संचालन : मुख्यमंत्री
जयपुर | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमओ में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। सीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सुविधाओं का उन्नयन करते हुए पारदर्शिता व जवाबदेही के साथ केन्द्रों का संचालन करने के निर्देश दिए। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं सशक्तीकरण की योजनाओं का लाभ प्रत्येक महिला, बच्चे और परिवार तक लाभ पहुंचना चाहिए। कोई भी व्यक्ति योजनाओं से वंचित नहीं रहे। उन्होंने बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन तय करने के निर्देश दिए है।