हलैना में मनाया जायेगा श्री खाटूश्याम बाबा का वार्षिकोत्सव , तैयारियायों में जुटे श्याम प्रेमी
- हरिद्वार के सन्त हंसानन्द गिरी महाराज होंगे कथा वाचक,,, 7 से 16 फरवरी तक मनाया जाऐगा वार्षिकोत्सव
हलैना (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) श्री श्याम सखा मण्डल एवं श्याम प्रेमियों के द्वारा कस्वा हलैना के श्री वीर हनुमान मन्दिर छत्तरी वाले आश्रम परिसर में स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर पर द्वितीय वार्षिकोत्सव-2025 मनाया जायेगा,जिसकी तैयारियों में श्री श्याम बाबा के भक्त एवं मण्डल के सदस्य जुटे हुए। कार्यक्रम की सफलता एवं रूपरेखा तय करने के लिए श्याम प्रेमी मास्टर ओमप्रकाश गुप्ता एवं पूर्व सरपचं वासुदेव प्रसाद गोयल के सानिध्यं में मण्डल की बैठक हुई, जिसमें वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम तय किया गया और कमेटिया गठित की गई। श्याम प्रेमी ओमप्रकाश गुप्ता,रवि गोयल एवं अशोक गुप्ता दवा वाले ने बताया कि कस्वा हलैना के श्री खाटू श्याम मन्दिर की स्थापना के उपलक्ष्य में 7 फरवरी से 16 फरवरी तक द्वितीय खाटूश्याम वार्षिकोत्सव-2025 मनाया जायेगा। जिसकी तैयारी शुरू हो गई और कार्यक्रम की सफलता को कमेटी बनाई गई है। उन्होने बताया कि 7 फरवरी को भव्य कलश एवं खाटूश्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली जायेगी, जो खाटूश्याम मन्दिर से शुरू होकर गांधी सर्किल,अतिराम महल,चबूतरा,पुराना बाजार,इन्दिरा काॅलेानी,लवानियां मार्केट,कटरा बाजार,अग्रसेन बाजार,बस स्टेण्ड होकर मन्दिर पहुंचेगी,जहां श्री खाटूश्याम बाबा की पूजा-अर्चना होगी। इसी दिन से श्री शिव महापुराण कथा का शुभारम्भ होगा और प्रतिदिन कथा का समय दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। कथा के वाचक हरिद्वार के सन्त हंसानन्द गिरी जी महाराज होंगे। 16 फरवरी को हवन, महाप्रसादी आदि कार्यक्रम होंगे।