सावड़ी में एक साथ काटे तीन हरे पीपल जांच के बाद दिया कार्यवाही का आश्वासन
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर के सावडी गांव में एक साथ तीन हरे बडे पीपल के पेडों को बेरहमी से काटने का मामला सामने आया है वही दोषी लोगों के विरुद्ध इसकी जांच के लिए अलवर एसडीएम ने आदेश जारी कर दिए है।
अलवर के ग्रामीण अंचल के गांव सावडी में आज एक खेत में तीन हरे पीपल के पेडों को काट दिया गया।एक तरफ तो सरकार लगातार पेड लगाती नही थक रही वही हरे भरे पेडों को कुछ स्वार्थी लोग काट कर उन्हें बेच रहे है। यह पेड खेत मालिकों ने एक आरा मशीन वाले को बेचे है जिसकी आरा मशीन बुर्जा में है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र की पटवारी और तहसीलदार की मिली भगत से यहां पेड काटे जा रहे है जिनकी शिकायत करने पर भी पटवारी ध्यान नही देती है और ग्रामीणों की आवाज को दबा दिया जाता है।
प्रतीक जुईकर (एसडीएम अलवर) का कहना है - सूचना मिली है मैं मामले की जांच करता हूं दोषी बख्शे नही जाएंगे-