नकबजनी में फरार वांछित हिस्ट्री सीटर गिरफ्तार
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा नकबजनी में फरार वंचित हिस्ट्री सीटर जय सिंह पुत्र रामसहाय जाति गुर्जर उम्र 40 वर्ष निवासी सिंगरावली पुलिस थाना गाढी बजाना जिला भरतपुर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।
नकाबजनी में फरार आरोपी पर करीब 15 केस विभिन्न थानों में विचाराधीन है। वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में उमाशंकर शर्मा उप निरीक्षक थाना अधिकारी विनोद कांस्टेबल मुकेश कांस्टेबल आदि की भूमिका रही।