ऑपरेशन एंटीवायरस में अलवर पुलिस की कार्रवाई- 3 साइबर ठग गिरफ्तार ,6 एंड्राइड मोबाइल, दो चेक बुक व दो एटीएम कार्ड किये बरामद
अलवर , राजस्थान
साइबर अपराध के विरुद्ध अलवर जिले में चलाए गए ऑपरेशन एंटीवायरस के अंतर्गत थाना उद्योग नगर पुलिस ने साइबर फ्रॉड प्रभावित क्षेत्र घैघोली गांव में दबिश देकर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर ठगी में उपयोग लिए गए 6 मोबाइल, दो चेक बुक व दो एटीएम कार्ड जप्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ऑनलाइन ठगी करने वालों के विरुद्ध जिले में ऑपरेशन एंटीवायरस चलाकर साइबर फ्रॉड प्रभावित स्थानो पर लगातार दबिश दी जा रही है। इसी के अंतर्गत एसएचओ उद्योग नगर विजेंद्र सिंह मय टीम द्वारा धर्म विहार घैघोली में दबिश दी गई थी।
जहा मौके से पुलिस ने तीन साइबर ठगों मोहिन मेव पुत्र जैकम (23) व शामीन मेव पुत्र निजर खान (20) निवासी बडा वास घैघोली एवं बबलू मीणा पुत्र सतीश मीणा (23) निवासी पण्डित का बास घैघोली थाना उद्योगनगर को गिरफ्तार कर ठगी में उपयोग लिए गए 6 एंड्राइड मोबाइल, दो चेक बुक व दो एटीएम कार्ड बरामद किए है।
गिरफ्तार आरोपियों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम आदि पर बच्चों के खिलौने के विक्रेता के नाम से फर्जी आईडी बना रखी है। जिस पर उच्च गुणवत्ता के खिलौने की पोस्ट शेयर कर उन्हें डिलीवर करने के लिए एडवांस में पूरी राशि व डिलीवरी चार्ज प्राप्त कर लेते हैं। आरोपी रकम प्राप्त होने के बाद बिना डिलीवरी किये आईडी व सिम का उपयोग बंद कर देते हैं।
इस कार्रवाई में थाना उद्योग नगर से एसएचओ विजेंद्र सिंह, एएसआई हरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्रपाल, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, ओमवीर सिंह, मुंशी राम व मुनीष सिंह, साइक्लोन सैल से हेड कांस्टेबल संदीप कुमार व खेम सिंह, कांस्टेबल संजय सिंह व लख्मीचंद शामिल थे।