राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ यूथ कांग्रेस की सभा का हुआ आयोजन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) यूथ कांग्रेस की सभा का आयोजन जिला प्रभारी नरेंद्र प्रताप गुर्जर की अध्यक्षता मे राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधानसभा की संपन्न हुई। इस सभा में विधानसभा के पदअधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हुए। विधानसभा उपाध्यक्ष इकबाल खान ने कार्यक्रम का आयोजन किया। सभा में ब्लॉक कार्यकारणी के विस्तार को लेकर चर्चा हुई। सभा में जयपुर मे होने वाले 16 दिसंबर को मुख्य मंत्री आवास के घेराव को लेकर गंभीरता से विधानसभा के सभी पदअधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को जयपुर पहुँचने का आहवान किया गया ।बैठक मे कार्यक्रम जिला संयोजक सददाम हुसैन ( प्रदेश महासचिव) एवं विधानसभा उपाध्यक्ष इकबाल खान विधानसभा महासचिव जर्नेल खान वरिष्ठ कांग्रेस नेता रफीक खान जमशेद खान हमीद खान आसु ख़ान साहून सहित युवा कांग्रेस के पद अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।